रिषिकेष, दिसम्बर 29 -- परमार्थ निकेतन में वेदान्त कोर्स का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न देशों के साधकों एवं आध्यात्मिक जिज्ञासुओं ने शिरकत की। उन्होंने यहां आत्मिक रूप से सशक्त बनने के लिए ज्ञान लिया। सोमवार को परमार्थ निकेतन में वेदान्त कोर्स का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि वेदान्त केवल दर्शन या बौद्धिक विषय नहीं है, अपितु यह जीवन जीने की कला है। वेदान्त हमें यह स्मरण कराता है कि हम केवल शरीर या मन नहीं हैं, बल्कि अनन्त, शाश्वत और दिव्य आत्मा हैं। जब मनुष्य इस सत्य को जान लेता है, तब भय, तनाव और अशान्ति स्वतः समाप्त हो जाते हैं। कहा कि आज का विश्व बाहरी सुविधाओं से सम्पन्न है, किन्तु आन्तरिक शान्ति के लिए व्याकुल भी है। ऐसे समय में वेदान्त का सुन्दर और सरल मार्ग मानवता के...