औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- अंबा थाना पुलिस ने एनएच-139 स्थित एरका पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार धंधेबाज को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक मिथिलेश कुमार, ओबरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का निवासी है। वह झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया और उसे रोककर तलाशी ली। पिट्ठू बैग से 750 एमएल के 11 बोतल और 375 एमएल के 14 बोतल, कुल 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...