पूर्णिया, मई 27 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के रजबेली चौक के समीप से एक कार में विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के दालकोला से रजबेली शराब की खेप जा रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए स्वयं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें आशुतोष कुमार सिंह, गौतम कुमार दीपक सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। रजबेली चौक के समीप कार को रोकने का इशारे करने पर चालक कार खड़ी कर भागने लगा। पहले से तैनात पुलिस ने चालक एवं सवार को पकड़ लिया। कार की जांच में 61 लीटर 920 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार शराब तस्कर आजाद खान उम्र 54 वर्ष सहायक खजांची थानाक्षेत्र लालखान टोला निवासी ताज खान का पुत्र है। दूसरा राजेश कुमार यादव...