रुडकी, जनवरी 14 -- मंगलौर, संवाददाता। मोहम्मदपुर जट निवासी एक व्यक्ति ने मुंबई निवासी व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई लोगों से विदेशी मुद्रा लेनदेन में लाखों रुपये लेकर अब तक वापस नहीं किए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सत्यम कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुंबई निवासी आरोपी चैतन्य पाटिल ने उन्हें और उनके परिचितों को विदेशी मुद्रा के व्यापार या लेनदेन में लाभ का लालच देकर पैसे ट्रांसफर करवाए थे। पीड़ित ने बताया कि जब रिफंड की बात आई तो आरोपी ने बार-बार समय मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...