नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के ऑटो मार्केट में जोरदार एंट्री मारी है। कंपनी का पहला शिपमेंट हाल ही में डर्बन पोर्ट (Durban Port) पर पहुंचा, जहां 485 नई गाड़ियां उतारी गईं। खास बात ये रही कि इस शिपमेंट में सबसे पहले कंपनी की पॉपुलर SUV टाटा हैरियर (Tata Harrier) नजर आई, जिसने साउथ अफ्रीका की जमीन पर कदम रखते ही सुर्खियां बटोर लीं। यह भी पढ़ें- मारुति से हुंडई तक... गणेश चतुर्थी पर कंपनी कारों पर दे रही Rs.6 लाख तक डिस्काउंटडर्बन पोर्ट (Durban Port) पर पहुंचा पहला शिपमेंट टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी चार पॉपुलर गाड़ियों टियागो (Tiago), कर्व (Curvv), पंच (Punch) और हैरियर (Harrier) को एक साथ साउथ अफ्रीका भेजा है। ये गाड़ियां स्वान ऐस कार्गो शिप (Swan Ace Cargo Ship...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.