प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रो. कपूर ने बताया कि कार्य परिषद में बताया गया कि इस बार प्रवेश केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बढ़े हैं। 18 देशों से पूछताछ आई, जबकि केन्या, कोरिया, नेपाल और अफगानिस्तान सहित छह देशों और देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिषद को जानकारी दी गई कि एथलेटिक्स, टेनिस और फुटबॉल के लिए तीन नए स्पोर्ट्स कोच नियुक्त किए गए हैं। खास बात यह है कि सभी प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...