वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू से पीएचडी कर रही रोमानिया की छात्रा फ्रांसिस्का का अंतिम संस्कार मंगलवार को मणिकर्णिका घाट पर हुआ। पिछले दिनों गढ़वासी टोला स्थित किराए के मकान में उसकी मौत हो गई थी। उसके माता-पिता अमृतसर से एक मित्र के साथ काशी आए थे। मणिकर्णिका घाट पर मां सोलंग ने बेटी को मुखाग्नि दी। इस दौरान माता-पिता की आंखें नम थीं और मित्र गुरपीत सिंह भी दुखी था। शवदाह हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि छात्रा अगर हिन्दू धर्म में आस्था रखती थी तो उसका अंतिम संस्कार हिन्दू परंपराओं से किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...