नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारत के ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट सेक्टर में एक बड़ा और दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहा है। सालों तक छोटी कारों (हैचबैक और सेडान) के लिए पहचाना जाने वाला भारत अब SUV और यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) के एक्सपोर्ट में आगे निकलता दिख रहा है। खास बात यह है कि पहली बार भारत के एक्सपोर्ट बास्केट में SUVs ने कारों को पीछे छोड़ दिया है। अब तक भारत को दुनिया भर में एक स्मॉल कार एक्सपोर्ट हब के तौर पर जाना जाता था, लेकिन घरेलू बाजार में SUVs की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब इंटरनेशनल मार्केट में भी साफ दिखने लगा है। एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी 47% से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ कार सेगमेंट में अब भी सबसे आगे है। यह भी पढ़ें- भारत में बंद हो गई मारुति की ये कार! फिर डीलरशिप क्यों दे रहा ऑफर? जान लीजिए सचनवंबर 2025 में टूटा रिकॉर्ड नवंबर 2025 इ...