नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- बजाज ऑटो ने नवंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार कंपनी ने साफ दिखा दिया है कि एक्सपोर्ट उसका सबसे बड़ा हथियार है। नवंबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री 4,53,273 यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले 8% ज्यादा है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि एक्सपोर्ट की बढ़त ने इस पूरे महीने के प्रदर्शन में अहम रोल निभाया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- दिसंबर 2025 में धूम मचाने आ रहीं ये 3 नई कारें, मारुति की पहली EV भी शामिलएक्सपोर्ट ने फिर दिलाई बड़ी जीत- 14% की छलांग जहां घरेलू बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली, वहीं एक्सपोर्ट ने बजाज की किस्मत चमका दी। कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 2,05,757 यूनिट (14% की वृद्धि) रहा। वहीं, पिछले साल नवंबर में 1,80,786 यूनिट एक्सपोर्ट...