अलीगढ़, मई 29 -- अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस -गुयाना, बहरीन तक अलीगढ़ से हुआ निर्यात -अलीगढ़ में एक्सपोर्ट क्वालिटी के आलू का उत्पादन करते हैं किसान अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ का आलू विदेशियों की थाली का जायका बढ़ा रहा है। यहां के आलू ने गुयाना और बहरीन में अपने स्वाद का जादू चलाया है। एफपीओ ने कुफरी सूर्या प्रजाति का आलू और 37, 97 विदशों में एक्पोर्ट किया है। इस बार फिर से आलू को विदेशों में भेजने की तैयारी चल रही है। कोमलिका किसान उत्पादक संगठन में करीब 1500 किसान जुड़े हुए हैं। अन्य फसलों के अलावा आलू का भी अच्छा उत्पादन करता है। अलीगढ़ जिले से इस एफपीओ ने विदेशों में भी अपनी पकड़ बनाई है। यहां के आलू का निर्यात वहां तक पहुंचा दिया। एफपीओ के आरपी पचौरी बताते हैं कि किसान उत्पादक संगठन कोमलिका ने दीक्षिणी अमेरिका के गुयाना देश में 29...