नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- ब्रिटिश-भारतीय मूल की 19 वर्षीय मेडिकल छात्रा ग्रेस ओ मैली-कुमार को मरणोपरांत ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक वीरता पुरस्कार जॉर्ज मेडल से सम्मानित किया गया है। ग्रेस ने दो वर्ष पहले अपनी दोस्त को चाकू मारने वाले हमलावर से बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी थी। ग्रेस को मिलने वाला यह पुरस्कार ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक बहादुरी सम्मान है। ग्रेस के माता-पिता डॉ. संजय कुमार और डॉ. सिनेड ओ मैली भी डॉक्टर हैं। पिता ने कहा कि एक युवा लड़की ने जो साहस दिखाया, वह अविश्वसनीय था। ग्रेस इंग्लैंड अंडर-18 हॉकी टीम की खिलाड़ी और क्रिकेटर भी थीं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी छात्रा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ग्रेस ने दोस्त बचाने के लिए अंतिम बलिदान दिया। उनकी विरासत साहस का प्रतीक बनेगी। नॉटिघंम यूनिवर्सिटी ...