अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अथर्व इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। कक्षा 11 के दक्ष व सिद्धार्थ के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विदाई समारोह में मिस फेयरवेल दिव्यांशी व मिस्टर फेयरवेल मोहित कुमार का चयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। मंच पर एकल, समूह व युगल नृत्य के साथ संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 12 के छात्र प्रथम द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गीत ने माहौल को भावुक बना दिया। कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय जीवन की स्मृतियां साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज...