गिरडीह, नवम्बर 2 -- बगोदर। बगोदर स्थित ट्रॉमा सेंटर में सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग जिप सदस्य दुर्गेश कुमार के द्वारा की गई है। इसे लेकर उन्होंने डीसी को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं। डाक्टरों का अभाव और असुविधाओं के बीच इसका संचालन होने की बात कही गई है। कहा गया है कि डाक्टरों के अभाव एवं सुविधाओं की कमी के कारण ट्रॉमा सेंटर का लाभ इलाके के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। सड़क दुघर्टना में घायल लोगों का सही इलाज भी यहां संभव नहीं है। घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है। इससे घायलों की रास्ते में मौत होने तक की खबरें भी सामने आती रहती है। इसी कैंपस में स्थित सीएचसी का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां भी डाक्टरों का अभाव है। ऐसे में बीमारी की हालत में ग्रामीणों को सीएचसी के लाभ से भी वंचित रहना प...