पटना, अगस्त 29 -- शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संबद्धता प्राप्त अनुदानित डिग्री महाविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2015-18 का परीक्षाफल आधारित अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए 10 दिनों के अंदर प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने शुक्रवार को मगध, वीर कुंवर सिंह, बीआरए बिहार, जेपी, एलएन मिथिला, बीएन मंडल, टीएमबीयू और केएसडीएस विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि अनुदानित डिग्री कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2015-18 का अनुदान राशि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। मगर किसी भी विश्वविद्यालयों से अब तक प्रस्ताव नहीं मिला है। इसलिए शैक्षणिक सत्र 2015-18 का परीक्षाफल आधारित अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए भौतिक रूप से आवेदन पूर्व निर्धारित प्र...