पलामू, सितम्बर 14 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रदेश के वित्त मंत्री सह छतरपुर के विधायक राधा कृष्ण किशोर ने पाटन के साकिनपीढ़ी गांव में डिग्री कालेज के लिए अधिसूचित जमीन का निरीक्षण किया। मंत्री ने डिग्री कालेज के स्थापना को लेकर स्थलीय निरीक्षण के दौरान आवश्यक मानदंडों की जानकारी लिया तथा स्थानीय लोगों से विमर्श किया। मंत्री ने बताया कि पाटन प्रखंड में शीघ्र ही डिग्री कालेज की भवन की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगा। डिग्री कालेज खोलवाने की उन्होंने वायदा किया था जो पूरा कर रहे हैं। डिग्री कालेज खुलने से पाटन एवं अन्य सटे प्रखंडो के लोगो के बच्चे को उच्च शिक्षा की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। वित्त मंत्री ने रविवार को पाटन के साकिनपीढ़ी, खरौंधा, सतोवा, सतहें, सगुनी, बिकुवा, नवादा, महुलिया आदि आधा दर्जनो गांवो का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात किया तथा उ...