पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरौना गांव में 26 जनवरी को पांकी पुलिस छापामारी करते हुए अवैध तरीके से जीओ और सैमसंग कंपनी के कीपैड मोबाइल फोन को रिफर्बिश्ड एवं असेंबल कर बाजार में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरौना गांव निवासी विकल्प कुमार सिंह एवं पांकी बस्ती निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। मौके से भारी मात्रा में मोबाइल पार्ट्स, तैयार मोबाइल, औजार और ई-वेस्ट सामग्री जब्त किया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस को बताया कि 26 जनवरी को पांकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पांकी थाना क्षेत्र के खाप सरौना गांव निवासी विकल्प कुमार सिंह के घर में अवैध रूप से मोबाइल असेंबल कर बिक्री की जाती है...