विकासनगर, अक्टूबर 3 -- ग्राम प्रधानों के शपथ लेने के बाद भी विकासखंड चकराता में राज्य वित्त तथा 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कार्यों की शुरुआत नहीं होने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रदेश के सभी विकासखंडों में यह प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली गई थी, लेकिन चकराता ब्लॉक ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां अब तक एडीओ पंचायत द्वारा इस प्रकार का कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। ग्राम पंचायत डेरियो के प्रधान सुरेन्द्र सिंह चौहान, डेरसा के प्रधान सुरेश चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव हुए तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पूरे ब्लॉक में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एडीओ पंचायत की ओर से नई डीएसी गठित नहीं की जाती है तो ग्राम प्रधान...