मेरठ, जून 7 -- मेरठ। डीएम और सीडीओ के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रेणु श्रीवास्तव ने जिले के दो ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दोनों पर राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग के लाखों रुपये की राशि खर्च न करने के आरोप हैं। नोटिस में शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पंचायती राज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीपीआरओ की ओर से जारी नोटिस के तहत जानी ब्लॉक के सिसौला बुजुर्ग पंचायत में 29 मई तक राज्य वित्त आयोग का 16 लाख 77 हजार 216 रुपये और 15वें वित्त आयोग का पांच लाख 22 हजार 825 रुपये खाते में पड़ा है। इसी तरह पांचली खुर्द की ग्राम प्रधान के खाते में राज्य वित्त आयोग का छह लाख 64 हजार 45 रुपये और 15वें वित्त आयोग का छह लाख 67 हजार 355 रुपये खाते में पड़ा है। डीपीआरओ ने कहा क...