बक्सर, दिसम्बर 16 -- राष्ट्रव्यापी जांच के बाद वास्तविक खाता धारक को उनकी राशि लौटाई जायेगी उद्देश्य लावारिस जमा राशि को खोजने व उसे वापस पाने में सहायता बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार की ओर से वित्तीय समावेशन व नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए मंगलवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' का शुभारंभ किया गया। यह अभियान दिसम्बर के अंतिम तक संचालित होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बैंकों, बीमा कंपनियों व अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी उनकी लावारिस जमा राशि को खोजने और उसे वापस पाने में सहायता प्रदान करना है। एलडीएम सतीश कुमार ने बताया कि जिले के अलग-अलग बैंकों में बिना दावा वाले 28 हजार 01 सौ 66 निष्क्रिय खातों में पड़े 9.65 करोड़ रुपए उनके वास्तविक उत्तराधिकारी के खाते में लौटाया जाएगा। अग्रणी जिला बैंक ...