जौनपुर, सितम्बर 6 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला ग्राम्य विकास संस्थान सिद्दीकपुर में एडीओ आईएसबी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने कहा कि वित्तीय समावेशन गरीब तबके के आर्थिक उत्थान और उन्हें समृद्धि की ओर अग्रसर करने का सशक्त माध्यम है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षक अमर सिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)अंतर्गत विभिन्न कैडरों की भूमिका और उनकी उपयोगिता समझाई। जिला मिशन प्रबंधक गुलाबचंद्र सरोज ने एनआरएलएम की विभिन्न थीमों पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियो...