रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्य की सभी पुलिस इकाइयों, जिलों को बजट प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। पुलिस महानिरीक्षक (बजट) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित राशि में से यदि कोई राशि खर्च नहीं होने वाली है, तो इसे अब अनिवार्य रूप से प्रत्यर्पित (सरेंडर) कर दिया जाए। मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर राशि वापस नहीं की गई और वह बेकार चली गई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रधान या लेखापाल की होगी। पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी इकाइयां व जिले अपने आवंटित बजट की समीक्षा करें। यदि किसी मद में आवंटित राशि के खर्च होने की संभावना नहीं है, तो उसे समय रहते लौटा दें, ताकि उस धनराशि को अन्य जरूरतमंद कार्यालयों को आवंटित किया जा सके।...