शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर। डायट ददरौल में वित्तीय अनियमितताएं को लेकर बरेली के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बाबू पवन कुमार को निलंबित कर दिया है। बाबू पर बीटीसी प्रशिक्षण भुगतान पर अनुमति न लेना तथा प्रक्रिया का पालन न करने सहित साउंड सिस्टम को जेम पोर्टल से न खरीदने पर निलंबित किया गया है। बाबू को निलंबित करने के बाद जांच गठित कर दी गई तथा उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज से संबंध कर दिया है। बता दें कि सर्व जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी की शिकायत के बाद कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...