रांची, जुलाई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकारों के लेखा एवं ऑडिट पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लेखा और ऑडिट के महत्व और इसमें पारदर्शिता बनाए रखने की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा संस्थाओं में वित्तीय अनुशासन एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए लेखा और ऑडिट अत्यंत आवश्यक हैं। प्रशिक्षण में कई तकनीकी सत्र हुए। प्रथम और द्वितीय तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता जस्टिस एके राय एवं जस्सिट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की। इन सत्रों में लेखा और ऑडिट के क्षेत्र से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...