चंदौली, सितम्बर 17 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया कस्बा स्थित दुर्गावती बालिका बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने शिक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान शिक्षकों ने वित्तविहीन स्कूलों में होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा दिलाया की उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। एमएलसी एवं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते शिक्षकों के लिए परिवार चलाना कठिन होता जा रहा है। सरकार की ओर से पूर्व में किए गए वादों के बावजूद वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे वे आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा और मानदेय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रधानाचा...