रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के वित्तरहित संस्थान अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यू-डाइस नंबर और ई-विद्यावाहिन पासवर्ड के मिसमैच होने की बात कही जा रही है, जिसकी वजह से आवेदन करने में समस्या आ रही है। पांच जनवरी तक अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अनुदान पोर्टल में यू डाइस कोड देना अनिवार्य है और ई-विद्या वाहिनी का पासवर्ड देना है। बहुत से स्कूल-कॉलेज के ई विद्या वाहिनी के पासवर्ड जो पूर्व में बना हुआ था, वह किसी कारण से जिला शिक्षा पदाधिकारी या अन्य के माध्यम से बदल दिए जाने की सूचना है। बहुत से संस्थानों के प्राचार्य-प्रधानाचार्य बीच में अपना ई विद्या वाहिनी का पासवर्ड बदल दिए हैं। अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल में यू डाइस कोड और ई विद्या वाहिनी के जो नंबर डाले गए हैं, वे अब स्कूल इंटर ...