पिथौरागढ़, मई 30 -- विण विकासखंड में आयुष विभाग ने ब्लॉक स्तरीय योग शिविर लगाया। शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह पोखरिया ने योग शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में विण ब्लॉक के विभिन्न गांवों के लोगों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी ने हिस्सा लिया। इस दौरान आमजन को योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है। कहा कि नियमित योग से कई गंभीर बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग प्रशिक्षक अनिल चन्द, रवि पाण्डेय व बीना कार्की ने लोगों को योग के विभिन्न आसन की जानकारी देते हुए योगासन कराया। संचालन डॉ. राजेश जोशी, डॉ. उषा बृजवासी और डॉ. सरोज मिश्रा ने किया। यहां डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. बीपी ज...