प्रयागराज, जुलाई 9 -- दारागंज स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विटामिन-ए सम्पूरक अभियान का शुभारंभ हुआ। एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक प्रति छह माह पर दी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. श्याम कन्हैया और एसीएमओ डॉ. आरके पांडेय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पौधरोपण किया गया। अभियान के तहत जिला क्षय रोग कार्यालय, कुष्ठ रोग कार्यालय और सीएमएसडी भंडार तेलियरगंज में पौधरोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...