कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर देहात। 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक विटामिन-ए पिलाने का अभियान शुरु किया गया है। शुक्रवार को सीएमओ डा. एके सिंह द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र शहजादपुर में फीता काटकर विटामिन-ए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा उपकेन्द्र शहजादपुर में 70 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी गई। विटामिन-ए कार्यकम में जनपद के 9 माह से 1 वर्ष तक के 20 हजार 159 बच्चों को 1 एमएल तथा 1 वर्ष से अधिक एवं 5 वर्ष तक के 1 लाख 59 हजार 527 बच्चों को 2 एमएल विटामिन-ए की खुराक पिलायी जानी है। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए समस्त ब्लॉक में एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। विटामिन-ए की कमी से रतौंधी, अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, गंभीर तथा लम्बे समय तक बीमारियों का बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकता ह...