भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर। एसकेपी विद्या विहार भागलपुर में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने किया। छात्रों ने भव्य परेड की प्रस्तुति दी। मशाल जुलूस निकालकर खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। विद्यालय की शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, निदेशक प्रशांत विक्रम, निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम, प्राचार्य सीडी सिंह व शिक्षकों ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में शिक्षक भी भागीदारी करेंगे। पहले दिन नर्सरी से वर्ग दो और नवम के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। 24 दिसंबर को पारितोषिक वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...