मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 115वें स्थापना दिवस को लेकर पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम हुए। इस क्रम में एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एन. नागराजू भी शामिल हुए। उन्होंने देश के औद्योगिक, व्यवसायिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बैंक की भूमिका को सराहा। नागराजू ने कहा कि देश की बैंकिंग सेवा का विस्तार ग्रामीण इलाकों तक करने में सेंट्रल बैंक अग्रणी रहा है। मौके पर बैंक के ईडी एमवी मुरली कृष्ण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...