पीलीभीत, जून 7 -- समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल के समर कैंप में विज्ञान सामूहिक पर चर्चा का आयोजन किया गया। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सेल विद्युत ऊर्जा का स्रोत है। सेल दो प्रकार के होते है प्राथमिक सेल व द्वितीयक सेल। प्राथमिक सेल में रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है। द्वितीयक सेल में पहले विद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है। पुन: रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि जिन सेलों को चार्ज किया जाता है, वे सभी द्वितीयक सेल हैं। उन्होंने सेल व बैटरी में अंतर बताया कि सेलों का समूह बैटरी है। यह समूह इस प्रकार बनाते हैं कि प्रतिरोध कम रहे। प्रतिभागियों को शुष्क सेल तोड़ कर दिखाया गया और उसके विभिन्न कार्बन छड़, जस्ते का खोल का...