प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के दस दिनी कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचआरआई) की प्रो. पुनीता बत्रा ने कहा कि विज्ञान सीखने की एक सतत प्रक्रिया है, जो केवल अध्ययन से ही नहीं अवलोकन से आत्मसात होती है। कार्यशाला में विज्ञान के प्रति रुचि एवं भविष्य में शोध कार्यों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य विद्यार्थियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय, ट्रिपलआईटी, ईसीसी, इलाहाबाद संग्रहालय एवं शुआट्स की प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी कराया गया। नासी के कार्यकारी सचिव डॉ. संतोष शुक्ल ने बताया कि ग्रीष्म कालीन कार्यशाला के द्वितीय चरण में 20 से 26 जून तक चयनित चालीस बाल वैज्ञानिक एवं दस शि...