सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता। प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय प्रमंडलीय पुस्तकालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में सुपौल, मधेपुरा और सहरसा के एक-एक प्रतिभागियों ने मध्य(6-7) और माध्यमिक (8-10) वर्ग में भाग लिया। विज्ञान संगोष्ठी के माध्यमिक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भागीरथ उच्च विद्यालय चैनपुर पड़री के हर्ष झा , उच्च विद्यालय बाड़ा सुपौल के गौरव कुमार द्वितीय और रास बिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के न्यूटन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्य स्तर प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय जदिया सुपौल की मान्यता प्रथम और मध्य विद्यालय किशनपुर पतरघट सहरसा की अंजली कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने सबके उज्जवल भविष्य की ...