बेगुसराय, जून 15 -- बेगूसराय। बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल रिफाइनरी में विज्ञान विषय पर तीन दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जून को हुआ। इसमें बिहार जोन सी डी तथा बेगूसराय और भागलपुर क्लस्टर के 23 विद्यालयों से कुल 160 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी कमल किशोर सिन्हा ने प्रतिभागी शिक्षकों को विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, रचनात्मकता एवं व्यावहारिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षकों को सक्रिय शिक्षण विधियों, गतिविधि आधारित विज्ञान शिक्षा तथा कक्षा में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की रणनीतियों पर प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...