मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। जीएसटी के नए स्लैब से घर खर्च कम होगा। लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ेगी। कारोबार को गति मिलेगी और देश में समृद्धि आएगी। प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने यह बातें प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। सर्किट हाउस में मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि यह नवरात्रि के प्रथम दिन से पूरे देश की जनता को जीएसटी का उपहार मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के लिए अहम कदम है। इन सुधारों से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दो दर संरचना लागू की गई हैं। वहीं विलासिता और लग्जरी सामान पर 40 फीसदी दर है। यह सुधार घरों के खर्च कम करेंगे किसानों को सशक्त बनाएंगे और...