बागपत, सितम्बर 17 -- अखिल बाल विद्यापीठ में मंगलवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग पर बनाया गया मॉडल विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा। छात्रों ने प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण के द्वारा अपनी रचनात्मकता व वैज्ञानिक समझ का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्या शारदा पंवार ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां बच्चों को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। बच्चों द्वारा बनाए गए सभी प्रोजेक्ट्स की उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर अखिल शर्मा, शशि गर्ग, रीना शर्मा, रुचि जैन, ममता शर्मा, अर्चना आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...