चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल की कक्षा एक से12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में शामिल होकर एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाए। जहां पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, जल संरक्षण, मानव संरचना, यातायात व्यवस्था इत्यादि पर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के प्रधानाचार्य गिरधारी दास सहित ने पुरस्कृत भी किया गया। वह...