पटना, अगस्त 28 -- पटना। संत जेवियर्स हाई स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का विषय 'मानवता को बनाए रखना, प्रगति और संरक्षण में संतुलन पर आधारित है। इसमें कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विकट समस्याओं के हल को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया। बच्चों ने नवीकरणीय ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, जैव प्रौद्योगिकी और निरन्तर चलने वाली जीवन शैली जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनशीलता की सराहना की। प्राचार्य फादर के पी डोमिचन एसजे ने कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यालय की वैज्ञानिक जिज्ञासा और सामाजिक उत्तरदायित्वों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...