हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केन्द्र गोहाण्ड में सोमवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करना, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराना तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना है। प्रतियोगिता में विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर एआरपी रामजीवन एवं महेन्द्र कुमार द्वारा संपन्न कराया। प्रतियोगिता में शिवा ने प्रथम, नैन्सी द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थ...