पिथौरागढ़, जनवरी 22 -- पिथौरागढ़। पीएमश्री एसडीएस जीआईसी में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन हुआ। गुरुवार को अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यशाला में विज्ञान के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। फाउंडेशन की लता पंत ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य करके सीखने की पद्धति को बढ़ावा देना है। इसमें शिक्षक छात्रों को व्यावहारिक अनुभवों से सीखने के लिए प्रेरित करेंगे। बच्चे भी प्रैक्टिकल के माध्यम से चीजों का अध्ययन करेंगे तो उन्हें विज्ञान बोझिल नहीं बल्कि आसान लगेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट,फांउडेशन के मैनेजर जीवन चंद्र जोशी,हिमानी तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...