गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के टंडवा मोहल्ला स्थित एडीएम पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सदर एसडीएम संजय कुमार, जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, समाजसेवी रामचरित्र मेहता, दौलत सोनी, सुनील कुमार, प्रदीप दुबे सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक संजय कुमार और शिक्षकों ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है। आज के समय में विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता, जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी ...