अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। यूकॉस्ट और एसएसजे विवि की ओर से मानसखंड विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में राज्य भर से चयनित युवा, शोधार्थी एवं तकनीकी विशेषज्ञों विज्ञान की उन्नत तकनीकों की व्यवहारिक जानकारी ले सकेंगे। प्रभारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि रिमोट सेंसिंग और जीआईएस केवल शोध की सीमाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह तकनीकें जल स्रोतों की निगरानी, वन प्रबंधन, शहरी नियोजन, आपदा प्रबंधन और कृषि सुधार जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस कार्यशाला से प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक एवं क्षेत्रीय परिप्रेक्ष्य में उपयोग की दृष्टि से प्रशिक्षित किया जाएगा। डॉ. नेगी ने जलवायु परिवर्तन, पारिस्थितिकी असंतुलन और प्राकृतिक संसाधनों क...