नई दिल्ली, अगस्त 26 -- हनुमान जी को पहला अंतरिक्ष यात्री बताने पर अनुराग ठाकुर लगातार घिर रहे हैं। अब मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव एमए बेबी ने अनुराग ठाकुर पर सवाल उठाया है। एमए बेबी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर का यह बयान तर्कसंगत सोच पर हमला है। माकपा नेता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह दावा भी किया कि भाजपा के नेता विज्ञान का उपहास उड़ा रहे हैं, जबकि देश को इस वक्त ऐसे नाटक की नहीं, अनुसंधान में निवेश की जरूरत है। वैज्ञानिक सोच के साथ विश्वासघातबेबी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जैसे भाजपा नेता विज्ञान का मजाक उड़ा रहे हैं। पौराणिक रूप से भी यही कहा जाता है कि हनुमान अंतरिक्ष में नहीं, बल्कि वायुमंडल में यात्रा करते थे। उन्होंने दावा किया कि छात्रों के सामने ठाकुर की टिप्पणी वास्तव में हमारे संविधान में निहित ...