पटना, जनवरी 10 -- भाजपा के राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग के संयोजक राजीव रंजन के नेतृत्व में शनिवार को मानस मंदिर स्थित विजेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने भजन गाए। मौके पर से राजीव रंजन ने कहा सोमनाथ पर अतिक्रमण के एक हजार वर्ष पूरे हुए फिर भी आज सोमनाथ मंदिर पूरे अखंडता के साथ दिव्य रूप में खड़ा है, जो हम सबों के लिए गर्व का विषय है। यह हमेशा हम भारतीयों के लिए गर्व का विषय बना रहेगा। मौके पर मानस मंदिर के पुजारी प्रशांत मिश्रा ने ओम मंत्र का जाप किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...