सुल्तानपुर, जून 17 -- सूरापुर, संवाददाता पौराणिक धाम कालिनेमि वध स्थली विजेथुआ महावीर धाम में आषाढ़ माह के प्रथम मंगलवार कृष्ण पक्ष षष्ठी को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। दूर दराज व परदेश में रहकर जीविकोपार्जन करने वाले बताते हैं कि बच्चों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। हनुमान जी का दर्शन पूजन कर हम लोग अपने शहरों को प्रस्थान करेंगे। दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण पाकेट मार,चैन स्नैचर व मोबाइल चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। शनिवार को दर्शन पूजन के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चैन स्नैचर ने जनपद जौनपुर के जलालपुर व सिंगरामऊ से दर्शन पूजन करने आई दो महिलाओं के गले से सोने के चैन की स्नैचिंग कर ली थी। पूर्व प्रधान राजेश अग्रहरि सुड्डू ने आरोप लगाया कि इस धाम में चोरी की घटनाएं सुनियोजित रुप से कराई जाती हैं। जिसमें स्थानीय लोग शामिल हैं।

हिंदी...