देवघर, अगस्त 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में शनिवार को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग झारखंड रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के बीच मटका दौड़, भाड़ा दौड़ एवं गुलेल प्रतियोगिता कराई गई। आयोजित खेलों के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा यह बताया गया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2500रुपए, द्वितीय विजेता को 1500 रुपए एवं तृतीय विजेता को Rs.1000 रुपए की पुरस्कार प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय की ओर से विभिन्न सुविधा मुहैया कराई गई एवं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया। वहीं खेल प्रतियोगिता को लेकर मुख्य अतिथि के रूप ...