बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- देवा शरीफ। किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माईलपुर में हुए आयोजित रामानुजन मैथेमेटिक्स चैलेंज पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के. विशिष्ट अतिथि डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीडीओ श्रीमती नेहा शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को अनुशासन व हार न मानने के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों से कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया गया। हुए समारोह कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने छात्रों से कहा खूब मन लगाकर पढ़ो आगे बढ़ो , अपने मां-बाप ,स्कूल और देश का नाम रोशन करो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...