मथुरा, सितम्बर 13 -- विजिलेंस ने छाता-सुरीर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। यहां उपभोक्ता मीटर की इनकमिंग केबिल में कट लगाकर एवं डायरेक्ट विद्युत उपयोग किया जा रहा था। विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्युत प्रवर्तन दल प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में जेई किशन कुमार, हिमांशु चौधरी, अमरदीप सिंह, मोहित शर्मा, अर्चना सिंह द्वारा कार्रवाई की गई। अलग-अलग क्षेत्र में बिजली चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। टीम ने गांव कराहरी सुरीर में दो स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। स्वीकृत से अधिक लोड मिला। टीम ने गांव छाता हरिनाथिया में घरेलू चोरी पकड़ी। नगला बिरजा चौराहा चन्द्रदीप कॉलोनी छाता में बिना कनेक्शन विद्युत उपयोग मिला। विजिलेंस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इससे पूर्व विजिलेंस ने कोसी क्षेत्र में पांच ...