उन्नाव, सितम्बर 12 -- सोनिक। दही क्षेत्र के गांव सराय कटियान में बिजली विजिलेंस की टीम ने एक साथ आधा सैकड़ा घरों में पड़ताल की। जेई ने लोड़ आदि देखा। अनिमियता पर कार्यवाई के मद्देनजर भी रिपोर्ट तैयार की है। दही थाना क्षेत्र के गांव सराय कटियान में गुरुवार सुबह आठ बजे विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के जेई शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पड़ताल की। अचानक टीम को देख गांव में हड़कंप का माहौल रहा। हालांकि यहां टीम को बिजली चोरी पकड़े नही मिली। कुछ घरो में लोड़ उपयोग मुताबिक कम मिला, जिसकी रिपोर्ट तैयार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...