बलिया, सितम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर वर्मा पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) कर रही है। जिलाधिकारी ने जांच से सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। प्रदेश में सरकार चाहें जिस किसी राजनीतिक दल की हो, अधिकारियों का तबादला होता रहा हो लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग में लिपिक दयाशंकर वर्मा का ही दबदबा रहा। हमेशा चर्चा में रहने वाले उक्त बाबू के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति तथा अन्य मामलों की जांच और कार्रवाई हो चुकी है। कुछ दिनों से वित्तीय अनियमितता की जांच सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी कर रही है। जांच टीम को विभाग की ओर से जब कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका तो पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, पाण्डेयपुर, वाराणसी ने 28 अग...